Prayagraj News:भीषण गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान स्थापित कराया गया कंट्रोल रूम

रिपोर्ट विजय कुमार
जिला विकास अधिकारी कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के लैण्ड लाइन नम्बर-0532-2548330 पर प्राप्त आमजन सामान्य की शिकायतों/समस्याओं को रजिस्टर पर दर्ज कर शीघ्रता के साथ कराया जायेगा उनका निस्तारण भीषण गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान कराये जाने हेतु जिला विकास कार्यालय के कक्ष संख्या-04 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका लैण्ड लाइन नम्बर-0532-2548330 है।
लैण्ड लाइन नम्बर के माध्यम से प्राप्त आमजन सामान्य की शिकायतों/समस्याओं को रजिस्टर पर दर्ज किया जायेगा। कंट्रोल रूम के प्रभारी श्री विश्व रंजन का दायित्व होगा कि सम्बंधित शिकायतों/समस्याओं को उसी दिवस सम्बंधित ब्लाक/नोडल अधिकारी को प्रेेषित कर समस्या का निस्तारण कराते हुए आख्या उपलब्ध करायेंगे। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया ने दी है।