Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :माननीय लोक सेवा आयोग अध्यक्ष जी, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की

रिपोर्ट विजय कुमार

राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क में दिनांक-24, 25 व 26 फरवरी, 2023 को आयोजित मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीनेत, मा0 अध्यक्ष लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा फीता काटकर किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा अवगत कराया गया कि संगम, शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं आजाद पार्क प्रयागराज की विशिष्ट पहचान है। फूल हमेशा खुशबू बिखेरता है एवं लोगों को खुश रहने की प्रेरणा देता है। मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने बसन्त के इस मौसम में पुष्पों की इतनी सफल प्रदर्शनी के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा वायुसेना के बैण्ड द्वारा अत्यन्त खूबसूरत संगीत रस विखेरने के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा की तथा अगले वर्ष यह सुझाव दिया कि प्रदर्शनी के बारे में खूब प्रचार-प्रसार करते हुए प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाई जाये। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रदर्शनी एवं पुष्प हमें यह शिक्षा देते हैं कि खुश रहिये एवं मुस्कुराते रहिये। उप निदेशक उद्यान द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रदर्शनी में मण्डल के सभी जनपदों से प्रगतिशील किसान, उद्यान प्रेमी बड़ी उत्साह से अपने प्रदर्शों को प्रदर्शित किये हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए अगली बार और उत्साह से प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु उनका आहवान किया।


प्रदर्शनी में वायुसेना से आये बैण्ड ने देश भक्ति के तरानों से दर्शकों का मन मोह लिया। उद्घाटन सत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा एवं नगर मजिस्टेªट श्री सत्यप्रिय सिंह उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र का संचालन श्री विजय किशोर सिंह द्वारा किया गया। अधीक्षक, राजकीय उद्यान, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज श्री उमेश चन्द्र उत्तम द्वारा बताया गया कि इस प्रदर्शनी को कुल-26 भागों में विभक्त किया गया था। जिसमें कुल-300 प्रतियोगियों ने 1500 प्रविष्टियाॅं प्रदर्शनी में लगायी। इसमें गमलों में मौसमी फूल, जैसे, जेरेनियम,फ्लाक्स, बरवीना, डहेलिया, कलेडुला, आदि शोभाकार एवं हरे-भरे पौध,कैक्ट्स एवं सकुलेन्ट पौधे, गमलों में सब्जियों के पौध गुलाब व अन्य पुष्पों के कट फ्लावर, महिलाओं व बच्चों द्वारा निर्मित पुष्प विन्यास/आकृतियाॅं फलों के बने पदार्थ, बोनसाई, शहद, फोटोग्राफी व पेन्टिंग आदि की प्रतियोगितायें की गयी। इसके पूर्व में बंगलों के जजिंग का कार्य भी उद्यान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पुष्पों द्वारा निर्मित विभिन्न पशुओं की आकृतियाॅं थी।Prayagraj News :माननीय लोक सेवा आयोग अध्यक्ष जी, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रदर्शनी की सराहना की

श्री उत्तम द्वारा बताया गया कि यह पुष्प प्रदर्शनी प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक प्रतिदिन आम जनमानस के लिए खुले रहेगी। प्रदर्शनी के विजेताओं को दिनांक-26.02.2023 रविवार को सायं 04ः00 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा। उद्घाटन सत्र में सरस्वती वन्दना केन्द्रीय विद्यालय, न्यू0 कैन्ट, प्रयागराज द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स