Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :माननीय जनपद न्यायाधीश ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरुक किए जाने हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर किए रवाना

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री संतोष राय द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर श्री अनिरुद्ध कुमार तिवारी विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, श्री रत्नेश श्रीवास्तव विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट, श्री विकास श्रीवास्तव अपर जनपद न्यायाधीश, श्री रविकांत-द्वितीय विशेष न्यायाधीश पाक्सो प्रथम, श्री अंजनी कुमार विशेष न्यायाधीश पाक्सो द्वितीय, श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए, श्री आलोक दुबे, अपर जनपद न्यायाधीश, प्रयागराज, श्रीमती निशा सिंह अपर पारिवारिक न्यायाधीश प्रयागराज ,श्री सत्यपाल सिंह प्रेमी, लघुवाद न्यायाधीश, श्री दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री नवनीत सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन, डॉ लकी विशेष मुख्य मजिस्ट्रेट, श्री अमित कुमार ,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


माननीय वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में समस्त न्यायाधीशों के साथ निर्वाचक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। इसी क्रम में उद्घाटन समारोह के उपरांत स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरुक किए जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संतोष राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। रैली में श्री विकास गुप्ता, चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल, श्री गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल, श्री लवलेश कुमार डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल, श्री अभिषेक सिंह असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की ओर से पराविधिक स्वयंसेवक श्री पार्थ शुक्ला, श्री आदित्य कुमार राय, सुश्री दीप्ति द्विवेदी, सुश्री सौम्या सिंह, श्री हर्षित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Prayaagraj News :माननीय जनपद न्यायाधीश ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरुक किए जाने हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर किए रवाना
स्वच्छता जागरूकता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम जनपद न्यायालय दीवानी परिसर प्रयागराज भवन की साफ सफाई करते हुए गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया व स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली को नगर भ्रमण हेतु विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार हेतु भेजा गया।यह जानकारी सुभाष चंद्र मौर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स