Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने कारागार का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजीव कुमार, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा बुधवार को केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार, नैनी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Prayagraj News: Honorable District Judge and District Magistrate inspected the prison

इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश कुमार गौतम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृषा मिश्रा, जेलर केंद्रीय कारागार व जिला कारागार , वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री रंग बहादुर पटेल, वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार श्रीमती अमिता दूबे एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में चिकित्सालय, रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Prayagraj News: Honorable District Judge and District Magistrate inspected the prison
जिला जज एवं जिलाधिकारी ने रसोई घर में बंदियों को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मीनू चार्ट के अनुसार जानकारी लेते हुए भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा तथा भोजनालय में कितने बंदियों के लिए एवं कितनी मात्रा में किस प्रकार का भोजन रहा है, की जानकारी लेते हुए खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। माननीय जनपद न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियों से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही लीगल सर्विसेज एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए सम्बंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बीमारी, खान-पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। माननीय जनपद न्यायाधीश के द्वारा कारागार परिसर में पेड़-पौधे लगाए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान करते हुए गार्डेनिंग, साफ-सफाई, खाने की गुणवत्ता हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स