Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: माननीय उपमुख्यमंत्री जी लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान एवं आपातकाल पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय उपमुख्ममंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आपातकाल दिवस’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ आपातकाल पर आधारित संगोष्ठी से हुआ, जिसमें आपातकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसके सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव और लोकतंत्र पर उसके नकारात्मक प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर आपातकाल पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसके माध्यम से उस कालखंड की चुनौतियों और उससे मिले सबक को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर आपातकाल पर आधारित एक संक्षिप्त प्रदर्शनी (एग्जीबिशन) भी लगाई गई, जिसमें उस समय की प्रमुख घटनाओं, संघर्षों, विरोध, समाचारों और दस्तावेजों को चित्रात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया। सभी उपस्थित जनों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी से लोकतंत्र में आपातकाल की त्रासदी से सबक लेने हेतु जागरूकता व प्रेरणादायक पहल बताया।

इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में आपातकाल एवं उससे जुड़ी त्रासदी एवं विप्पतियों के बारे में विस्तार से जानकारी देेते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसे हम ईमानदारी और संवेदनशीलता से निभाएं। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में लोकतंत्र व संविधान के दृष्टि से काला दिन बनकर अंकित है। उन्होंने कहा कि 1975 के आपातकाल में भारतीय लोकतंत्र पर आपातकाल थोप कर संविधान, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों का दमन किया गया था और पत्रकारिता को प्रतिबंधित करने, न्यायपालिका के अधिकार सीमित करने एवं विपक्ष के नेताओं को जेल में कैद करने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से ही लोग अपनी इच्छानुसार स्वार्थवश लगाये गये आपातकाल के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक होंगे और आज की पीढ़ी को इतिहास को जानने का मौका मिलेगा। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि लोकतंत्र सेनानियों ने अपने संघर्ष से संविधान की रक्षा का कार्य नहीं किया होता, तो हमारे पास मताधिकार का भी अधिकार नहीं होता। वर्तमान सरकार संविधान के मूल्यों की रक्षा व मजबूत करने के प्रति दृढ़संकल्पित एवं देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर है। माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हमेशा रक्षा की गयी है और अब कभी भी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने नहीं दिया जायेगा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोटने नहीं दिया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने लोकतंत्र सेनानियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण, लोकतंत्र सेनानियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोक उपस्थित रहे।Prayagraj News: Honorable Deputy Chief Minister participated in the seminar program organized to honor democracy fighters and emergency

माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायत परिसर में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के अन्तर्गत ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के तहत पौधरोपित किया और पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव एवं जिला वृक्षारोपण समिति के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स