Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मा0 मंत्रीगणों ने सोरांव ब्लाक के असवां, हाजीगंज पंचायत भवन परिसर में चैपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में लोगो से ली जानकारी

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग श्री अनिल राजभर, मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरूण कुमार सक्सेना एवं मा0 राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री के0पी0 मलिक शुक्रवार को सोरांव ब्लाक के असवां, हाजीगंज पंचायत भवन परिसर में चैपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में लोगो से जानकारी ली।

चैपाल में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में मा0 मंत्रीगणोें को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने सर्वप्रथम दो बच्चों का अन्नप्रासन एवं दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जन कल्याण से सम्बंधित कई प्रकार की योजनाएं संचालित की गयी है। आप सभी लोग योजनाओं के बारे में जानकारी रखते हुए उसका लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के आत्मनिर्भर बनने की संकल्पना को बखूबी साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोग अपना ई-श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें, जिससे की सरकार के द्वारा दिए जा रहे लाभों को उठा सके। इस अवसर पर बने हुए पंचायत भवन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय ग्राम के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पंचायत भवनों में नियमित रूप से आयें और यहां पर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसका लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, गरीब, नवजवानों, महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने स्कूल चलों अभियान के तहत लोगो से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजे जाने के लिए कहा है।


इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरूण कुमार सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी लोग वृक्षारोपण अवश्य करें। उन्होंने किसानों को खेतों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण कर अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने प्रसूता महिलाओं से कहा कि वे कम से कम छः माह तक बच्चे को अपना दूध अवश्य पिलायें साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए जो भी निर्धारित टीके है, समय पर उनकों लगवायें। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मा0 सांसद कौशाम्बी श्री विनोद सोनकर, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने असवां, हाजीगंज, सोरांव में गेहूं क्रय केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्रय किये गये गेहूं की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि किसानों गेहूं विक्रय करने में को किसी भी प्रकार की परेशानी आदि का सामना न करना पड़े। तत्पश्चात उन्होंने असवां उर्फ हाजीगंज में स्थित गो-आश्रय केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौवंशों को गुड़, केला आदि भी खिलाया तथा बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने गो-आश्रय केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों की मा0 मंत्री जी ने सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज जिला प्रशासन प्रशंसा के पात्र है, जिन्होंने गोवंशों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्थायें उपलब्ध करायी है। इसी क्रम में मा0 मंत्रीगणों ने गो-आश्रय केन्द्र पर वृक्षा रोपण किया। मा0 मंत्री श्री अनिल राजभर ने पीपल एवं मंत्रीगणों ने अशोक एवं जिलाधिकारी ने पाकड़ तथा सीडीओ ने शिशम आदि के पेड़ लगाये। मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर, पप्पू गौतम सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Prayagraj News :मा0 मंत्रीगणों ने सोरांव ब्लाक के असवां, हाजीगंज पंचायत भवन परिसर में चैपाल लगाकर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में लोगो से ली जानकारी

इसके उपरांत मा0 मंत्रीगणों ने नेवादा, मलिन बस्ती पहुंचकर वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी श्रीमती सोनी के आवास पर नारियल फोड़ा तथा फीता काटकर आवास को सौंपा। तत्पश्चात मा0 मंत्रीगण, मा0 सांसद श्री विनोद सोनकर, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नदीं तथा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी के घर पर भोजन भी किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स