Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :मा0 उपमुख्यमंत्री मलिन बस्ती-भीम नगर, नैनी पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए

रिपोर्ट विजय कुमार

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस में बैठक के बाद मलिन बस्ती-भीम नगर, नैनी पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), नगर निगम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित श्री श्याम लाल पुत्र स्व0 जोखईराम के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा लाभार्थीं के परिवार को मकान की चाभी सौंपी। उन्होंने लाभार्थी के परिवार के साथ सहभोज एवं मलिन बस्ती का भ्रमण किया। सहभोज में मा0 उपमुख्यमंत्री जी के साथ लाभार्थीं, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।


मीडिया बंधुओं सेे मुखातिब होते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैंने आज यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना का धरातलीय निरीक्षण किया है। उन्होंने बस्ती में बनाये गये प्रधानमंत्री आवास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आवास की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। सभी लाभार्थीं अपने आवास से बहुत प्रसन्न है तथा उनकें द्वारा मुझसे मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को घर का सपना साकार किए जाने हेतु आभार भी प्रकट किया गया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने लाभार्थीं के परिवार द्वारा उत्साहपूर्वक कराये गये सहभोज व स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बस्ती के सभी लोगो का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मैं बस्ती के लोगो की तरफ से मा0 प्रधानमंत्री जी को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराऊंगा कि सभी लाभार्थीं आवास पाकर बहुत ही आह्लादित है एवं उनका अपने पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है।

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कालोनी का भ्रमण कर लोगो का हाल-चाल जाना एवं उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।

Prayaagraj News :मा0 उपमुख्यमंत्री मलिन बस्ती-भीम नगर, नैनी पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश एवं सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुएइस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स