संवाददाता- विजय कुमार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज का शताब्दी समारोह धूमधाम से कॉलेज के प्रांगण में मनाया गया । जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी देवी पटेल ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया। आज के दिन प्रत्येक वर्ष ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज का शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया जाता है।

इस समारोह में कालेज के प्राचार्य ,शिक्षक गण, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेज में अधिक भीड़ ना हो इसके लिए सोशल डिस्टेंस एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। कॉलेज के प्राचार्य ने अपने संबोधन में इस महाविद्यालय की स्थापना के इतिहास का संक्षिप्त जिक्र किया।