Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: प्रतिदिन योग से मुक्त विश्वविद्यालय रिकॉर्ड की ओर अग्रसर

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व प्रतिदिन योगाभ्यास की विभिन्न क्रियाएं संचालित की जा रही हैं। इसी कम में बृहस्पतिवार को गंगा परिसर में हास्य योग का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम, श्रीमती सीमा सत्यकाम, अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Prayagraj News: Free university moves towards record with daily yoga
हास्ययोग के दौरान लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और यह एक मजेदार और तनावमुक्त करने वाला अनुभव था। लोगों ने विभिन्न हास्य मुद्राओं और गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें हंसी आई और तनाव कम हुआ। लोगों ने विभिन्न हास्य मुद्राओं का अभ्यास किया, जैसे कि हंसने की मुद्रा, मुस्कराने की मुद्रा और ठहाका लगाने की मुद्रा। योग विशेषज्ञ निकेत सिंह ने लोगों को समूह में हास्य का अभ्यास कराया, जिससे उन्हें एक दूसरे के साथ जुड़ने और हंसने का अवसर मिला। हास्य योग ने लोगों को तनावमुक्त करने में मदद की। उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार किया। हास्य योग ने लोगों को एक दूसरे के साथ जुड़ने और सामाजिक संबंध बनाने में मदद की। श्री सिंह ने कहा कि हास्य योग एक मजेदार और तनावमुक्त करने वाला अनुभव है, जो हंसी के साथ तनाव कम करने में मदद करता है।

Prayagraj News: Free university moves towards record with daily yoga
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय योग के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विश्वविद्यालय में विगत एक सप्ताह से सतत योगाभ्यास का कार्यक्रम चल रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 तक अनवरत संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजभवन के निर्देश पर मुक्त विश्वविद्यालय ने कई अभिनव योजनाएं बनाई हैं। जिनके आधार पर विश्वविद्यालय रिकॉर्ड स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित अपने सभी क्षेत्रीय केंद्रों एवं गोद लिए गांवों में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर प्रतिदिन योगाभ्यास कार्यक्रम संचालित कर रहा है। जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 तक चलता रहेगा। उन्होंने जन सामान्य से भी विश्वविद्यालय के योग कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स