Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: आम महोत्सव में आम के उत्पाद के प्रदर्श लगाने हेतु इच्छुक कृषक 01 जुलाई तक प्रदर्श के विवरण करें जमा

रिपोर्ट विजयकुमार

जनपद प्रयागराज के समस्त आम उत्पादकों/एफ0पी0ओ0 एवं पौधशाला स्वामियों को संसूचित किया जाता है कि आम महोत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2025 को अवध शिल्प ग्राम अवध विहार योजना, सेक्टर-9, अमर शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित किया जाना निर्धारित है।

Prayagraj News: Farmers interested in exhibiting mango products in the Mango Festival should submit the details of the exhibit by July 01 आम महोत्सव में आम एवं आम के संरक्षित उत्पाद के प्रदर्श लगाने हेतु इच्छुक कृषक दिनांक 01.07.2025 तक प्रदर्श के विवरण सहित सूचना कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष सं0-85 में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। यदि कृषक/निजी उद्यानपति आम की उन्नत गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री एवं आम के फल महोत्सव में बिक्री करना चाहते है तो वह पौध रोपण सामग्री प्रजाति के टैग के साथ पॉलीथीन बैग/कोरोगेटेड बाक्स में ले जाने की व्यवस्था करें। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज ने दी है।

217 हेक्टेयर में सब्जियों व फल की खेती का लक्ष्य

जनपद प्रयागराज के समस्त कृषकों को संसूचित किया जाता है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद में 217 हेक्टेयर में सब्जियों व फल की खेती का लक्ष्य प्राप्त है। इस क्रम में 120 हेक्टेयर में संकर शाकभाजी का लक्ष्य प्राप्त है। जबकि फल क्षेत्र कार्यक्रम अन्तर्गत 60 हेक्टेयर केला, 02 हेक्टेयर स्ट्राबेरी, 03 हेक्टेयर डैªगन फ्रूट, 04 हेक्टेयर पपीता, 04 हेक्टेयर जामुन, 06 हेक्टेयर बेल, 04 हेक्टेयर करौंदा, 03 हेक्टेयर बेर व 12 हेक्टेयर अमरूद का लक्ष्य प्राप्त है।Prayagraj News: Farmers interested in exhibiting mango products in the Mango Festival should submit the details of the exhibit by July 01

लाभार्थी का आनलाइन पंजीकरण विभागीय डी0बी0टी0 पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर किया जायेगा। इसके साथ ही लाभार्थी का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। आनलाइन पंजीकरण कराते हुये स्वयं से सम्बन्धित अभिलेख यथा- 01-फोटो, आधारकार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भू-अभिलेख की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, पंजीकरण पावती आदि संलग्न कर किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन, प्रयागराज के कक्ष सं0-85 में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स