Prayagraj News : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज द्वारा रोजगार मेले का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा विधान सभा क्षेत्र शहर पश्चिमी (अल्पसंख्यक) में दिनांक 08.06.2023 को मजीदिया इस्लामिया इ0का0, प्रयागराज परिसर में प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।
इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी द्वारा बेरोजगार नवयुवको को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए उपके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं सेवायोजन कार्यालय के सार्थक प्रयास को सराहा गया । इस कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी श्री सी0के0 सिंह सेवायोजन अधिकारी, श्री पंकज सिंह, श्री गुलाब चन्द्र मौर्य, मेला प्रभरी श्री मारुफ अहमद ,श्री शिव शंकर भारती, श्री सरफराज उल्ला एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे । मेले में कैरियर काउंसलिग श्री आर0वी0 वर्मा एवं श्री विश्व मोहन द्विवेदी द्वारा की गयी । मेला आयोजित कराने में सराहनीय योगदान विद्यालय प्रबंधन एवं क्षेत्रीय सभासद श्री सरफराज द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री विश्व मोहन द्विवेदी ने किया ।
कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की कम्पनियां शिवशक्ति वॉयोटेक्नोलाजी लि0 द्वारा 12, पिंच सेक्योरिटी सर्विस एल0एल0पी0 द्वारा 05, बजाज कैपिटल इंश्योरेंस बुकिंग लि0 द्वारा 10, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 10, रिलायन्स निप्पन लाइफ इंश्योरेंस क0लि0 द्वारा 19, डिजर्ब कैरियर केयर प्रा0लि0 द्वारा 18 एवं डस्की स्टैलियन कन्सल्टेंसी सर्विस प्रा0लि0 द्वारा 33,शिवांगी लाजेस्टिक द्वारा 02 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त मेले में कुल 109 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।