Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद प्रयागराज के विभिन्न मत देय स्थलों का आज मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया

रिपोर्ट विजय कुमार

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु जनपद प्रयागराज के विभिन्न मत देय स्थलों का आज मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया।

Prayagraj News: Divisional Commissioner today inspected various polling places of Prayagraj district for special brief revision of election rolls. सर्वप्रथम मेरी लूकस स्कूल स्थित मत देय स्थल जा कर वहां भरे जा रहे फार्म 6,7 एवं 8 का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए उसका सत्यापन करने के निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होंने पब्लिक मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4th पीएसी बटालियन पर बनाए गए मत देय स्थल का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर संबंधित अधिकारियों को किसी भी दशा में अधूरे फार्म न लेने के निर्देश दिए।Prayagraj News: Divisional Commissioner today inspected various polling places of Prayagraj district for special brief revision of election rolls.

इसी क्रम में उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कुछ मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने प्रतिनिधियों से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रयोग में लायी जाने वाली मतदाता सूची का अवलोकन कर उसमें अपेक्षित संशोधन करने में सहयोग करने को कहा। मतदाता सूची में नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6, मतदाता सूची में नाम विलोपित करने के लिए फार्म-7 एवं मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन/डुप्लीकेट के लिए फार्म-8 आवेदकों के द्वारा भरे जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स