Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत नामांकन के लिए बनाये गये कक्षों का किया निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री सोमवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 01 फरवरी, 2022 से प्रारम्भ होने वाले नामांकन की कार्यवाही के लिए बनाये गये कक्षों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नामांकन स्थलों पर बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन के समय कोविड-19 की गाइन लाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाये। जिलाधिकारी ने नामांकन स्थलों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग का कार्य पूरा कर लेने के लिए कहा है।

 

Prayagraj News : जिलाधिकारी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत नामांकन के लिए बनाये गये कक्षों का किया निरीक्षण

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्टेªट तृतीय प्रयागराज कक्ष संख्या-10, 255-सोराॅव(अ0जा0) के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रयागराज कक्ष संख्या-04, 256-फूलपुर के लिए न्यायालय उप संचालक चकबंदी प्रयागराज कक्ष संख्या-11, 257-प्रतापपुर के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रयागराज कक्ष संख्या-32, 258-हण्डिया के लिए न्यायालय मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज कक्ष संख्या-05, 259-मेजा के लिए न्यायालय अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति प्रयागराज कक्ष संख्या-36, 260-करछना के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम प्रयागराज कक्ष संख्या-08, 261-इलाहाबाद पश्चिम के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-03, 262-इलाहाबाद उत्तर के लिए न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-05, 263-इलाहाबाद दक्षिण के लिए न्यायालय अपर नगर मजिस्टेªट द्वितीय प्रयागराज कक्ष संख्या-09, 264-बारा (अ0जा0) के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार उत्तरी सदर प्रयागराज कक्ष संख्या-07 एवं 265-कोरांव(अ0जा0) के लिए न्यायालय नगर मजिस्टेªट, प्रयागराज कक्ष संख्या-06 को नामांकन स्थल बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स