Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

संवाददाता राम जी विश्वकर्मा

मुख्य विकास अधिकारी श्री आशीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की देर शाम संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति(शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम की समीक्षा में संस्थागत प्रसव की प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वेक्षण कराकर गर्भवती महिलाओं की सूची बनाते हुए उनको सरकारी चिकित्सालयों में संस्थागत प्रसव कराने के लिए आशाओं के माध्यम से प्रेरित करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने कहा कि जिस भी ब्लाक में गर्भवती महिलाएं बिना टीकाकरण या रजिस्टेªशन के छूटी पायी गयी तो उस क्षेत्र के सुपरवाइजर के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ब्लाकों में वैक्सीन सुचारू रूप से उपलब्ध रहे तथा प्रत्येक ब्लाक की सूची प्रभारी अधीक्षक/सीडीपीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से महीने के अंत तक प्रत्येक दशा में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये। मुख्य विकास अधिकारी नें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में चिन्हित सीवियर एनिमिक गर्भवती का इलाज तथा HRP महिलाओं का सुरक्षित संथागत प्रसव हेतु लाइन लिस्ट कर निरंतर फालोअप करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, आशा का भुगतान तथा JSY लाभार्थियों का भुगतान निर्धारित समय में सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में सीएमओ डॉ जीएस बाजपेई, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येन राय, डीपीएम विनोदकुमार सभी प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा सम्बंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स