Breaking Newsप्रयागराज

Prayagraj News :विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 200 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट का किया गया वितरण

रिपोर्ट विजय कुमार

उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री अजय कुमार चौरसिया ने बताया है कि शुक्रवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर जनपद प्रयागराज में कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों यथा बढई, लोहार, नाई, दर्जी, राज मिस्त्री इत्यादि में प्रशिक्षित लगभग 200 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम/मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को रू0 1.30 करोड़ का ऋण वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्री अजय कुमार चौरसिया द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के साथ ही साथ अन्य रोजगारपरक ऋण योजनाओं के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सभी योजनाएं वर्तमान में आनलाइन कर दी गई हैं,

 

Prayagraj News :विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित लगभग 200 लाभार्थियों को निःशुल्क टूल किट का किया गया वितरणअतः इच्छुक कारीगरों द्वारा अपनी सुविधानुसार कहीं से भी आवेदन किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थितमाननीय विधायक शहर उत्तरी विधान सभा श्री हर्षवर्धन वाजपेयी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए लाभार्थियों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये टूल किट का सदुपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने की बात कही गई। कार्यक्रम में शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रवीण पटेल, उपायुक्त उद्योगश्री अजय कुमार चौरसिया, जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा एवं जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के लाभार्थी उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स