Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड के जांच के संदर्भ में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का अब तक के कार्य का विवरण

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज में चर्चित अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड के संदर्भ में न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहब भोंसले (पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) की अध्यक्षता में गठित 05 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग द्वारा गठन की दिनांक 25 अप्रैल 2023 से दिनांक 19 मई 2023 तक किए गए कार्य का विवरण इस प्रकार है ।
मा० आयोग को प्रथम बैठक दिनांक 27 अप्रैल 2023 में अधिसूचना संख्या 588/ छः-पु0-11-2023-22 एम/2023 दिनांक 16 अप्रैल 2023 से पूर्व में गठित त्रि-सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग द्वारा अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी दी गयी।

Prayaagraj News :अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड के जांच के संदर्भ में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का अब तक के कार्य का विवरण
मा० आयोग द्वारा दिनांक 05 मई 2023 को धूमनगंज पुलिस स्टेशन तथा घटना स्थल मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन अस्पताल) प्रयागराज का निरीक्षण किया गया तथा इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों एवं काल्विन अस्पताल के डाक्टर व मेडिकल कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही प्रस्तुत संबंधित अभिलेखों का परिशीलन भी किया गया। इस दौरान श्री भानु भास्कर आई.पी.एस. अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, श्री रमित शर्मा आई.पी.एस. पुलिस कमिश्नर प्रयागराज, श्री संजय खत्री, जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Prayaagraj News :अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड के जांच के संदर्भ में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का अब तक के कार्य का विवरण
मा० आयोग द्वारा दिनांक 06 मई 2023 को सर्किट हाउस प्रयागराज में बैठक की गयी जिसमें घटना की वीडियो क्लिपिंग व सी०सी०टी०वी० फुटेज देखे गए तथा अन्य संबंधित अभिलेख प्राप्त किए गए। मा० आयोग द्वारा चिन्हित किए गए चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मचारियों तथा मीडिया कर्मियों को घटना के संबंध में शपथ पत्र दाखिल करने हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।

Prayaagraj News :अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड के जांच के संदर्भ में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का अब तक के कार्य का विवरण
मा० आयोग द्वारा दिनांक 16 मई 2023 को सर्किट हाउस प्रयागराज में बैठक की गयी जिसमें प्राप्त शपथ-पत्रों के आधार पर 06 चिकित्सा कर्मियों तथा 08 मीडिया कर्मियों से उनके साक्ष्य रिकार्ड करने हेतु अगले दिवस माननीय आयोग के समक्ष बुलाया गया। इसके अतिरिक्त उक्त घटना से जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को दोपहर 12ः00 बजे से सायं 4ः30 बजे के मध्य मा० आयोग के कार्यालय जिसका पता कक्ष संख्या 205 द्वितीय तल विकास भवन, जनपथ लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001 है पर व्यक्तिगत रूप से/ अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से या पंजीकृत डाक से अथवा आयोग के ई-मेल ec588home@gmail.com पर प्रकाशन के 10 दिनों के अंदर प्रेषित करने हेतु सूचित किए जाने के लिए सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के निर्देश दिए गए।

Prayaagraj News :अतीक अहमद एवं अशरफ हत्याकांड के जांच के संदर्भ में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का अब तक के कार्य का विवरण
सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन दैनिक समाचार पत्रों में 17 व 18 मई 2023 को प्रदेश के समस्त संस्करणों में हुआ। मा० आयोग द्वारा दिनांक 17 मई 2023 को सर्किट हाउस, प्रयागराज में बुलाए गये 07 चिकित्साकर्मियों (चिकित्सकों को मिलाकर) से साक्ष्य लिया गया।
मा० आयोग द्वारा दिनांक 18 मई 2023 को सर्किट हाउस, प्रयागराज में 02 चिकित्साकर्मियों एवं 06 मीडिया कर्मियों से साक्ष्य लिया गया। मा0 आयोग द्वारा दिनांक 19 मई 2023 को सर्किट हाउस, प्रयागराज में 03 मीडिया कर्मियों से साक्ष्य लिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स