Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत आयोजित क्रेडिट कैंप कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

रिपोर्ट विजय कुमार

माननीय कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश श्री राकेश सचान जी बुधवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत आयोजित क्रेडिट कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी ने मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति, माननीय विधायक विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ श्री जीतलाल पटेल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के साथ दीप प्रज्जवलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पूर्व माननीय मंत्री जी द्वारा सीएम युवा एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। यह योजना उ0प्र0 सरकार की योजना नही बल्कि एक अभियान है।


यह एक ऐसा अभियान है जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। इस अभियान के अन्तर्गत प्रयागराज मण्डल से लगभग 6320 आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया जिसमें से 1285 लाभार्थियो के रू0 64.20 करोड़ (चौसठ करोड़ बीस लाख रूपये) का ऋण स्वीकृत तथा 684 लाभार्थियों के रू0 34.20 करोड़ (चौतीस करोड़ बीस लाख रूपये) का ऋण वितरण किये जा चुकें हैं। मात्र योजना लागू होने के लगभग 2 माह में यह प्रगति उत्साहजनक है। इस अभियान की सफलता से युवाओं को रोजगार हेतुु प्रदेश से पलायन रूकेगा तथा साथ ही साथ प्रदेश का वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।Prayagraj News: Credit camp program organized under Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign was inaugurated

माननीय मंत्री श्री राकेश सचान जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान माननीय मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी सोच है, इस योजना से जुड़कर युवा सफल व स्वावलंबी बन रहे है। इस योजना की शुरुआत प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 24 जनवरी, 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर की गयी थी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत प्रदेश में प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान किए जाने का लक्ष्य है। इस प्रकार आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को मिशन मोड में कार्य करते हुए स्वरोजगार हेतु ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में लाभार्थियों की ओर से सरकार द्वारा बैंकों को ब्याज का भुगतान किया जाएगा और साथ ही इस योजना अंतर्गत ऋण की गारंटी एवं 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि समय से ऋण वापस करने वाले लाभार्थियों को योजनान्तर्गत 10 लाख रूपये तक ऋण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत सफल होने वाले उद्यमी द्वितीय चरण के ऋण के लिये भी पात्र होंगे, द्वितीय चरण में 7.5 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिसपर 50 प्रतिशत ब्याज का वहन सरकार द्वारा किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास तीव्र गति से हो रहा है।


माननीय विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश नौजवानों का प्रदेश है। उन्होंने कहा कि इस योजना से नौजवान जुड़ेगा तभी प्रदेश व देश का विकास होगा। माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, उ०प्र० सरकार की योजना नही अपितु एक अभियान है। यह एक ऐसा अभियान है, जिसके द्वारा प्रदेश के प्रत्येक युवा को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। माननीय विधान परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश का युवा आईएएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर के साथ ही उद्यम के क्षेत्र में भी अपने भविष्य को उज्ज्वल करते हुए अपना सपना साकार कर सकता है। माननीय विधायक बारा डॉ0 वाचस्पति ने कहा कि इस अभियान से युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा प्रदेश की इकोनॉमी को बढ़ाने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। माननीय विधायक विश्वनाथगंज श्री जीत लाल पटेल ने कहा की अभियान के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।
माननीय मंत्री जी द्वारा मण्डल के लाभार्थियों को चेक वितरण एवं टूलकिट वितरित किया गया एवं समस्त अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धकों को उनकी द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Prayagraj News: Credit camp program organized under Chief Minister Youth Entrepreneur Development Campaign was inaugurated
इस अवसर पर पूर्व भाजपा गंगापार अध्यक्ष श्रीमती कविता पटेल, श्री शरद टण्डन संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री अजय त्रिपाठी उपायुक्त उद्योग प्रतापगढ़, श्री चन्द्रभान सिंह उपायुक्त उद्योग प्रतापगढ़ इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री नारायण पटेल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में श्री शरद टण्डन संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी माननीयों एवं लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स