Prayagraj News: कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा मैराथन को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को दिया ज्ञापन

संवाददाता राम जी विश्वकर्मा
विगत ३५वर्षो से जनपद प्रयागराज में १९ नवम्बर को हर वर्ष होती आ रही इंदिरा मैराथन दौड प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स एसोसिएसन द्वारा अभी तक आवश्यक कार्यवाही नही किये जाने से उक्त प्रतियोगिता के लिये आवश्यक तैयारी की शुरूआत भी नही हो सकी है जिससे जनमानस को आशंका पैदा हो रही है क्योंकि इसके लिये लगभग माह भर पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती थी किन्तु अब मात्र १४ दिन ही शेष बचे हैं और कोई तैयारी नही दिखायी पडने से जनमानस की आसंकाओं को बल मिल रहा है। जनमानस की आशंकाओं को दूर करते हुए अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता जो विगत ३५वर्षो से लगातार होती आ रही है को कराये जाने हेतु महामहिम राज्यपाल महोदया जी को एक ज्ञापन ,जिलाधिकारी प्रयागराज के माध्यम से,जिला काँग्रेस कमेटी प्रयागराज गंगापार के अध्यक्ष राम किशुन सिहं पटेल के नेतृत्त्व में, प्रदेश सचिव एवं प्रभारी प्रयागराज उज्जवल शुक्ला की उपस्थिति मे काँग्रेस के पदाधिकारियों एवं सिपाहियों द्वारा दिया गया।
उक्त अवसर पर संजय तिवारी,मुकुन्द तिवारी, कोषा, दीपचन्द्र तिवारी, बृजेश गौतम महेश तिवारी, हसीब अहमद, रामजी विशवकर्मा, अनिल पाण्डेय, सरेश यादव मुन्ने बाबू , इश्तियाक अहमद कन्दर्प नारायण मिश्रा रईशअहमद, रिंकू तिवारी आदि सहित तमाम काँग्रेस के सिपाही उपस्थित रहे।