रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में नगर पंचायतों को बुनियादी अनुदान एवं निर्दिष्ट अनुदान से सम्बंधित समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायतों में अमृत सरोवर बनाये जाने तथा साफ-सफाई की निरंतर व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सप्ताह में तीन दिन साफ-सफाई का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने नगर पंचायत कार्यालयों को सुव्यवस्थित बनाये रखने के भी निर्देश दिए है।
इस अवसर पर नगर पंचायतों के अध्यक्षगणों के साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, अधिशाषी अधिकारीगण उपस्थित रहे।