Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :विश्व धरोहर सप्ताह का समापन कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट विजय कुमार

दिनांक 25 नवम्बर 2023को विश्व धरोहर सप्ताह के समापन अवसर पर राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद प्रयागराज के श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय एवं ईश्वर शरण पी० जी० कॉलेज के शिक्षक गण साहित लगभग 70 छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


डॉ. जमील अहमद तथा डॉ० रागिनी राम के नेतृत्व में ईश्वर शरण पीजी कॉलेज तथा डॉ० रत्ना शर्मा एवं डॉ० रजनीकान्त राय के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने कार्यालय भवन में उपस्थित होकर हिन्दी ,संस्कृत,उर्दू, फारसी आदि से सम्बन्धित पाण्डुग्रन्थों का अवलोकन किया ।

पांडुलिपि अधिकारी श्री गुलाम सरवर ने आये हुये समस्त प्रतिभागी जनों एवं महाविद्यालय के शिक्षकगण का स्वागत करते हुये विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्र/छात्राओं को उर्दू ,फारसी भाषा की कई ऐतिहासिक ग्रन्थों, एवं दुर्लभ पुस्तकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।
प्राविधिक सहायक संस्कृत श्री हरिश्चन्द्र दुबे ने वेद, पुराण, संहिता, रामायण, महाभारत रामचरित मानस, ताड़पत्र ,कबीर दास की साखी आदि हिन्दी संस्कृत की महत्वपूर्ण पाण्डुलिपियों के बारे दुर्लभ जानकारी प्रदान की ।

Prayagraj News: Closing program of World Heritage Week concluded
पांडुलिपियों के रख रखाव एवं संरक्षण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी कार्यालय के फोरमैन श्री शैलेन्द्र यादव ने पाण्डुलिपियों के हैंडलैमिनेशन का प्रयोगात्मक कार्य मेण्डर श्री मो० शफीक की सहायता करके दिखाया गयाl उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं ने रुचिपूर्वक पाण्डुलिपि सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की ।
उपास्थित छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के अन्त में पाण्डुलिपि अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम में कार्यालय के कनिष्ठ सहायक श्री अजय कुमार मौर्य तथा श्री अभिषेक आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स