Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिंक) ने निर्धारित तिथियों पर प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित न होने वाले मास्टर ट्रेनर्स/रिजर्व मास्टर ट्रेनर का माह मई-2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किये जाने का दिया आदेश

रिपोर्ट विजय कुमार

मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (मतदान कार्मिंक) श्री गौरव कुमार के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, प्रयागराज में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री अरविंद कुमार सरोज-अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अवर अभियंता नलकूप निर्माण खण्ड, डॉ0 सुनील राजू-असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2 मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्री संजय कुमार जैन-अवर अभियंता प्रयागराज विकास प्राधिकरण, श्री विवेक गुप्ता-अवर अभियन्ता प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं श्री अशोक कुमार सिंह-अवर अभियन्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण दिनांक 14.05.2024 से 18.05.2024 तक मेरी लूकस इण्टर कालेज, कचेहरी में मतदान कार्मिंको को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु लगायी गयी है। किन्तु आप दिनांक 14.05.2024 को मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण देने हेतु आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित नहीं हुये है।

Prayagraj News: Chief Development Officer/Nodal Officer (Voting Personnel) ordered to block the salary of the month of May-2024 of Master Trainers/Reserve Master Trainers who did not appear at the Training Center on the prescribed dates till further orders.
इसी क्रम में श्री श्याम सजीवन शर्मा-अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी मंें रिजर्व मास्टर टेªनर के रूप में दिनांक 14.05.2024 से 18.05.2024 तक बिशप जॉनसन गर्ल्स इण्टर कालेज, कचेहरी में मतदान कार्मिंको को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु लगायी गयी है। किन्तु आप दिनांक 15.05.2024 को मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण देने हेतु आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित नहीं हुये है।

Prayagraj News: Chief Development Officer/Nodal Officer (Voting Personnel) ordered to block the salary of the month of May-2024 of Master Trainers/Reserve Master Trainers who did not appear at the Training Center on the prescribed dates till further orders.
इसी क्रम में श्री प्रभात कुमार-अवर अभियंता शारदा सहायक खण्ड 39, श्री सतवंत सिंह-अवर अभियंता परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण, श्री संजय कुमार जैन-अवर अभियंता प्रयागराज विकास प्राधिकरण, श्री विवेक गुप्ता-अवर अभियन्ता प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं श्री अशोक कुमार सिंह-अवर अभियन्ता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण दिनांक 14.05.2024 से 18.05.2024 तक मेरी लूकस इण्टर कालेज, कचेहरी में मतदान कार्मिंको को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु लगायी गयी है। किन्तु आप दिनांक 16.05.2024 को मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण देने हेतु आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित नहीं हुये है।

Prayagraj News: Chief Development Officer/Nodal Officer (Voting Personnel) ordered to block the salary of the month of May-2024 of Master Trainers/Reserve Master Trainers who did not appear at the Training Center on the prescribed dates till further orders.
मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त अनुपस्थित मास्टर ट्रेनरों का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के विरुद्ध होने के कारण माह मई-2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किये जाने का आदेश किया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि पत्र प्राप्ति के दो दिवस के भीतर उपरोक्त सभी अनुपस्थित मास्टर ट्रेनर अपना तथ्यात्मक स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही/एफ0आई0आर0 कराने की कार्यवाही भी करा दी जाएगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अनुपस्थित मास्टर ट्रेनरों का होगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स