संवाददाता रामजी विश्वकर्मा
गंगाजी को राष्ट्रीय नदी व प्रयागराज से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री मा. डा.मनमोहन सिहं जी द्वारा दिनांक 04.11.2009 को किया गया था इस बीच बताते चलें की स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज के विशेष अनुरोध पर प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने गंगा जी को राष्ट्रीय नदी एवं राष्ट्रीय जलमार्ग की घोषणा किए थे इसकी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दोपहर १२ बजे संगमतट पर गंगा पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ &कनिष्ठ कांग्रेस केि सिपाहियो की उपस्थिति रहे है ।वालों में प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला कांग्रेश के जिला अध्यक्ष माननीय किस रामकिशन पटेल शहर अध्यक्ष नफीज संजय तिवारी हरदेवव सिंह खुशी विदा बेगम मुकुल तिवारी मुकुल तिवारी सुरेश यादव अनिल पांडे बृजेश गौतम अक्षय यादव क्रांतिवीर कोषा अध्यक्ष दीपचंद तिवारी अरशद अली किशोर वैष्णव आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे