Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :मोहर्रम, कावंड यात्रा, सावन मेला आदि पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये

रिपोर्ट विजय कुमार

पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में मोहर्रम एवं कावंड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में पुलिस आयुक्त श्री तरूण गाबा ने कहा कि पूर्व में निर्धारित परम्परा के अनुसार ही पर्वों को मनाया जाये, कोई नई परम्परा न शुरू की जाये। उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि हम लोग बहुत ही सकारात्मक ढंग से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाते हुए आगामी त्योहारों को सम्पन्न करायें। जो पुराने रीति-रिवाज व कानूनी गाइड लाइन है, उसके अनुसार एक टीम की तरह हम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कुशलता के साथ सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि संवदेनशील स्थलों पर विशेष सर्तकता व निगरानी रखी जाये। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। आप सभी के सुझावों को हम अपनी कार्ययोजना में शामिल करते हुए आपकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

 

Prayagraj News: Celebrate festivals like Moharram, Kavad Yatra, Sawan Mela etc. in a peaceful, safe and cordial manner
कार्यक्रम में उपस्थित अपर पुलिस आयुक्त श्री एन0 कोलांची ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली नकारात्मक खबरों को फैलने के पूर्व ही पुलिस विभाग से साझा करने की अपील की।
बैठक में जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने कहा कि आगामी त्यौहारों को विगत वर्षों की भांति शांतिपूर्ण, सकुशल, सौहार्दपूर्ण ढंग से भाई-चारे व मेल-जोल के साथ सम्पन्न करायें जायेंगे। उन्होंने आगामी त्यौहारों के पूर्व ही सड़को को गड्ढ़ा मुक्त करने, नगर निगम के द्वारा मार्गों की साफ-सफाई एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराये जाने, विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत के लटकते तारों व तेढ़े-मेढे खम्भों को सुव्यवस्थित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी तहसीलों में स्थानीय स्तर की समस्याओं का समाधान त्यौहार के पूर्व ही कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं सहायक पुलिस आयुक्तों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। कार्यक्रम में पीस कमेटी के सदस्यों के द्वारा त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में अपने-अपने सुझाव दिए गये।
कार्यक्रम में उपस्थित डीसीपी नगर श्री दीपक भूकर ने कहा कि आज की गोष्ठी में आपके द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि गैरपराम्परागत जुलूस न निकाले जाये एवं ताजिए अपने समय पर पूर्व से निर्धारित मार्ग पर ही मानक ऊंचाई के साथ निकाले जाये एवं जुलूस में प्रतिबंधित ऊंट, घोड़ा व शस्त्र का प्रदर्शन न होने पाये।

Prayagraj News: Celebrate festivals like Moharram, Kavad Yatra, Sawan Mela etc. in a peaceful, safe and cordial manner कार्यक्रम को डीसीपी यमुनापार श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, डीसीपी गंगापार श्री अभिषेक भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशु पाण्डेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चांद भाई ने किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एडीएम प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री कुंवर पंकज, सिटी मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह, सेंट्रल पीस कमेटी, पार्षदगण, ताजियादार, सिविल डिफेंस, जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यों सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स