प्रयागराज संवाददाता
प्रयागराज जनपद के रहने वाला 12 वर्षीय कैंसर पेशेंट हर्ष दूबे की मदद के लिए संगम नगरी के तीन अलग अलग वर्ग से जुड़े लोग फरिश्ते के रूप में सामने आए हैं।हर्ष का हौसला बढ़ाने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश ने बॉडी किट देने के साथ साथ हर्ष को एक दिन का एडीजी प्रयागराज बनाया है।
कैंसर पीड़ित हर्ष भी एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह एडीजी ऑफिस में बैठकर पुलिस व्यवस्था को समझा तो कई डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करके कार्य रिपोर्ट भी आगे बढ़ाई। प्रयागराज पुलिस इस कार्य के लिए बधाई की पात्र है ।
इस तरह के कार्य करने से जहां विभिन्न तरह के असाध्य रोगों को पेशेंट को एक हौसला मिलता है साथ ही साथ समाज में एक अच्छा संदेश भी जाता है।