Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj news: ब्लाक मिशन प्रबन्धक 31 अगस्त तक मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त करना सुनिश्चित करें-सीडीओ

रिपोर्ट-विजय कुमार

मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपु गिरि द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न घटकों की उनके वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 24.08.2021 को वीडियों काॅनफ्रेन्सिंग के माध्यम से गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समूह गठन, ग्राम संगठन गठन, सी0सी0एल0, आधार सीड़िंग, एस0एच0जी0 मैपिंग एवं अन्य घटकों पर खराब एवं असंतोषजनक प्रगति वाले विकास खण्डों में कार्यरत समस्त ब्लाक मिशन प्रबन्धकों को नोटिस जारी की गई। विकास खण्ड कौड़िहार, माण्डा, श्रृग्ंवेरपुर धाम, शंकरगढ़, मेजा, हण्डिया, होलागढ़, जसरा, सैदाबाद, कौंधियारा, प्रतापपुर, मऊआइमा, उरूवा, भगवतपुर एवं सहसों में कार्यरत ब्लाक मिशन प्रबन्धकों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि 31 अगस्त 2021, तक मासिक लक्ष्य के सापेक्ष शत् प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर लेे अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु मिशन निदेशक महोदय को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा।

 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह वीडियों काॅनफ्रेन्सिंग के माध्यम से विकास खण्डवार ब्लाक मिशन प्रबन्धकों की समीक्षा कराये जाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार श्री अजीत कुमार सिंह एवं जिला मिशन प्रबन्धक शरद कुमार सिंह, विजय गुप्ता, विराज सिंह, लाखन सिंह उपस्थित थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स