Prayagraj News :स्थायी लोक अदालत में दो सदस्य पदों के चयन/नियुक्ति हेतु करें आवेदन

रिपोर्ट विजय कुमार
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि स्थायी लोक अदालत प्रयागराज में दो सदस्य पदों पर चयन/नियुक्ति, कमेटी द्वारा किया जाना है। उन्होंने बताया है कि उक्त पद हेतु पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय, प्रयागराज में निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 05.08.2024 की सायं 05ः00 बजे तक जमा कर सकते है।
आवेदन पत्र का प्रारूप जनपद न्यायालय की वेबसाइट एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपलब्ध है। उन्होंने बताया है कि पात्रता की अर्हता के लिए अभ्यर्थी को लोक उपयोगी सेवा का पर्याप्त अनुभव हो, अधिकतम 5 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र तक सेवा कर सकेंगे। उन्होंने बताया है कि चयनित सदस्य को मानदेय के रूप में 2 हजार रूपये प्रति बैठक एवं 5 हजार रूपये प्रतिमाह सवारी भत्ता के रूप में देय होगा।