रिपोर्ट विजय कुमार
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र श्री अजय कुमार चैरसिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 हेतु लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, राजमिस्त्री एवं कुम्हार, ट्रेड केे आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। योजनान्तर्गत 06 दिन का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाना है तथा प्रशिक्षित लाभार्थियों को निःशुल्क टूलकिट वितरण किया जाना है।

उपरोक्त ट्रेडों से सम्बन्धित हस्तशिल्पी/कारीगर योजनान्तर्गत वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सम्बन्धित जाति से अन्य होने पर वार्ड के सभासद अथवा ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र) तथा बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20.04.2022 तक है।

विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, प्रयागराज के पटल सहायक से मोबाइल सं0 7521984368 पर सम्पर्क कर सकते हैं।