Prayagraj News:समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सम्भावित बाढ से निपटने हेतु अपनी अपनी तहसीलों में सभी आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिश्चित कर ले-अपर जिलाधिकारी

रिपोर्ट विजय कुमार
वर्तमान समय में गंगा नदी फाफामऊ गेज पर 76.80 मीटर एवं यमुना नदियो नैनी गेज पर 75.58 मीटर जलस्तर अंकित किया गया है एवं उत्तराखण्ड व अन्य जनपदों में प्रतिदिन वर्षा होने के कारण नदियों में निरन्तर जल स्तर के वृद्धि होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदारो को सम्भावित बाढ से निपटने हेतु अपनी अपनी तहसीलों में सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
1- तहसीलो में स्थापित बाद शरणालयो एवं बाढ़ चौकियों के निरीक्षण में महिलाओं एवं पुरुषों के लिये अलग-अलग रहने के स्थान, महिलाओं एवं पुरुषों के लिये अलग-अलग शौचालय एवं स्नानागार, क्लोरीनयुक्त, स्वच्छ पीने का पानी रवच्छत्ता एवं साफ-सफाई, लाईट / प्रकाश की व्यवस्था, इमरजेंसी लाईट हेतु जनरेटर व डीजल की सुविधा, मेडिकल सुविधा, कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था / खाने पीने की व्यवस्था, महिलाओं / बच्चों एवं किशोरियों के सुरक्षा की व्यवस्था, पशुओं के लिये अलग रहने, चारे व पीने के पानी की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवरथाओं का निरीक्षण करेगे।
2- अपनी-अपनी तहसीलों में जलस्तर की स्वयं निगरानी एवं पूर्व में प्रेषित प्रभावित ग्रामों के अनुसार प्रतिदिन बाढ़ अवधि तक निरीक्षण करेगे तथा आख्या प्रतिदिन आपदा कार्यालय एवं व्हाटसअप नं0-7524921390 पर उपलब्ध करायेगे।
3- अपनी-अपनी तहसीलो में विशेषकर जलभराव वाले क्षेत्रो निरीक्षण करते हुए जल निकासी की उचित व्यवस्था करायेगे।
4- अपनी-अपनी तहसीलो में स्थापित बाढ शरणालयो में चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व सम्बन्धित व्यवस्था, सुरक्षा, विद्युत्त प्रकाश व्यवस्था आदि की ड्यूटी लगाकर अपने हस्ताक्षर से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अवगत करायेगे तथा यह सुनिश्चित करेगे कि ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने बाढ शरणालय में ड्यूटी करे।
5- तहसील (हण्डिया, मेजा व कोरांव को छोडकर) अभी तक बाढ शरणालयों पर जिम्मेदार अधिकारियो / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध नहीं करायी गये है, जिससे सूचना तैयार करते हुए कार्ययोजना को प्रकाशित किये जाने में विलम्ब हो रहा है।
6- समस्त उप जिलाधिकारी / तहसीलदार अपने-अपने स्तर से भारत सरकार द्वारा निर्मित आपदा से चेतावनियों के सम्बन्ध मे सचेत एप इन्स्टॉल करते हुए अपने स्तर से तहसीलों के समस्त आर० के ०/आर०आई० / लेखपाल के फोन में इन्स्टॉल कराना सुनिश्चित करे तथा ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों के फोन में इन्स्टॉल करवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि शासन द्वारा बाढ से सम्बन्धित सूचना, क्षतिग्रस्त फसल, जनहानि / पशुहानि / मकान क्षति की सूचना विलम्ब से प्रस्तुत किये जाने हेतु सीधे कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए जिला आपदा कार्यालय के व्हाटसअप ग्रुप व श्री दीपक चौधरी, जिला आपदा विशेषज्ञ, प्रयागराज के दूरभाष नं०-7524921390 पर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।