Prayagraj News :सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर से संचालित आर्थिक सशक्तीकरण की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ हैब्रिड मोड़ में संवाद के लिये मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के साथ एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम

रिपोर्ट विजय कुमार
दिनांक 13.03.2024 को सायं 4.00 बजे जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज में मा0 विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, श्रीमती प्रज्ञा पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकस) एवं श्री इन्द्रसेन सरोज पिछडा़ वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है।
मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारम्भ किया गया।निम्नलिखित योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसका विवरण निम्नवत् है-
1-प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों को चाभी प्रदान किया गया।
2-मुख्यमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों को चाभी प्रदान किया गया।
3-राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वार लखपति दीदी को डेमो चेक प्रदान किया गया।
4-उत्तर प्रदेश सहकारी विकास बैंक द्वार लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किया गया।
5-स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया गया।
6-नगर पालिका सीवर सेप्टिक टेंक में कार्य करने वाले लाभार्थियों को पी0पी0ई0 किट प्रदान किया गया।
7-समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सिलाई, मशीन, लाण्ड्री एवं दुकान निर्माण के भी लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग
किया गया।
8-पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
उपयुकर््त कार्यक्रम मा0 विधान परिषद सदस्य डा0 श्री के0पी0 श्रीवास्तव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 श्री वी0के0सिंह की अध्यक्षता में उपयुकर््त संदर्भित योजनाओं के 325 लाभार्थी उपस्थित होने के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।