Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News:प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा मेला क्षेत्र की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन के पश्चात, प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा मेला क्षेत्र की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सेक्टर 6 में एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश 15 बटालियन के 40 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। यह अभियान सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ और 11 बजे तक चला।Prayagraj News: A continuous cleanliness campaign is being run by the Prayagraj Mela Authority to maintain the cleanliness and hygiene of the fair area.

स्वच्छता अभियान का संचालन सूबेदार मनोज कुमार एवं हवलदार पुष्पिंदर सिंह चाहर के नेतृत्व में किया गया। कैडेट्स ने पूरे क्षेत्र में फैले कचरे को एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया, जिससे कुंभ मेला क्षेत्र को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।

यह अभियान प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तथा *आकांक्षा राणा, ओएसडी कुंभ मेला के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशुतोष यादव, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदित्य अग्रहरी एवं सेक्टर 6 के नायब तहसीलदार राहुल गौरव* भी उपस्थित रहे।Prayagraj News: A continuous cleanliness campaign is being run by the Prayagraj Mela Authority to maintain the cleanliness and hygiene of the fair area.

आईएएस आकांक्षा राणा ने स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि कुंभ मेला संपन्न होने के बाद भी क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए इसे आदर्श रूप में विकसित किया जा सके। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस पहल को जारी रखने का संकल्प लिया और सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स