Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News : विकास खंड परिसर मेजा एवं उरुवा में लगे रोजगार मेले में 54 एवं 47 युवाओं को मिला रोजगार

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज, 13 फरवरी 2024, को उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में विकासखंड परिसर,मेजा , प्रयागराज में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Prayagraj News: 54 and 47 youth got employment in the employment fair organized in development block complex Meja and Uruwa.

मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि मा० श्रीमती गायत्री देवी के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस मेले में 07 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के 133 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 54 युवाओं का विभिन्न कंपनी में चयन किया गया । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुभाष सिंह, सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।Prayagraj News: 54 and 47 youth got employment in the employment fair organized in development block complex Meja and Uruwa.

उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में मां दुर्गावती महाविद्यालय उरुवा, प्रयागराज में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अमिलिया कला मा० श्रीमती कैलासी देवी के प्रतिनिधि द्वारा किया गया। इस मेले में 07 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के 127 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 47 युवाओं का विभिन्न कंपनी में चयन किया गया । इस अवसर पर जिला कौशल प्रबन्धक अरविन्द चौरसिया, कौशल प्रशिक्षण केन्द्र के केन्द्र प्रबन्धक मनोज पटेल, कालेज के प्रबंधक अजय देव मिश्र व सेवायोजन विभाग के कर्मचारी सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स