प्रयागराज न्यूज़ :32 वें राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंगवेरपुर धाम में राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार
पांडुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार श्री गुलाम सरवर ने बताया है कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में 32वें राष्ट्रीय रामायण मेला के अवसर पर राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय (संस्कृति विभाग), प्रयागराज द्वारा “पाण्डुलिपियों में रामकथा का चित्रण“ विषयक दुर्लभ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर श्रृग्वेरपुर धाम, प्रयागराज में किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय रामायण मेला के साथ दिनांक 15 नवम्बर, 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे राष्ट्रीय रामयण मेला परिसर, श्रृग्वेरपुर धाम, प्रयागराज में पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज एवं पूर्व राज्यपाल(पश्चिम बंगाल) श्री केशरीनाथ त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा।
प्रदर्शनी में सन् 1794ई0 का हस्तलिखित सचित्र ग्रन्थ रामचरितमानस जिसमें लगभग 500 रंगीन चित्रों का समावेश है से महत्वपूर्ण चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त सीतापताल, रामजनम और अथ विलाप नामक पाण्डुलिपियों के चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी दिनांक 15 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2021 तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।