Prayagraj News :रोजगार मेले में 258 युवाओं को मिला रोजगार

रिपोर्ट विजय कुमार
विकासखण्ड माण्डा, प्रयागराज, में लगा रोजगार मेला, 258 युवाओं को मिला रोजगार।
प्रयागराज, 05 फरवरी 2024, को उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में जनपद प्रयागराज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडा, प्रयागराज के विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मेले का उद्धाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख श्रीमती प्रगति सिंह के प्रतिनिधि द्वारा किया गया । इस मेले में 13 प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के 365 युवाओं ने प्रतिभाग किया व 258 युवाओं कों विभिन्न कंपनी में चयन किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अमित मिश्रा खंड विकास अधिकारी मंडा,प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई मंडा डी० पी ० सिंह, जिला प्रबंधक कौशल विकास अरविंद चौरसिया , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुभाष सिंह , विष्णु कांत व मनोज पटेल केंद्र प्रबंधन कौशल विकास मिशन सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे