रिपोर्ट विजय कुमार
27-12-2022 को प्रातः प्राप्त सूचना अनुसार आनन्द कानन बिड़ला हाऊस, छतनाग, झूॅंसी, जनपद प्रयागराज में 20 चीतल तथा 01 चिंकारा की आवारा कुत्तों के आक्रमण से मृत्यु हो गयी है। बिड़ला हाऊस के निजी कैम्पस में यूनिवर्सल केबिल कम्पनी लिमिटेड की अभिरक्षा में यह हिरन कई दशकों से पाले गये थे, जिस हेतु वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्राविधानों के अन्तर्गत हिरन पालने की अनुमति भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा इस निजी कम्पनी को प्राप्त है, जिसके अनुसार उक्त चीतलों की अभिरक्षा तथा संरक्षण का दायित्व यूनिवर्सल केबिल कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जाता रहा है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वन अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुॅंचकर घटनास्थल का विधिवत जाॅंच किया गया। प्रथम दृष्टया 20 चीतल एवं 1 चिंकारा की मृत्यु आवारा कुत्तों के हमले से होना प्रतीत होता है। सभी मृत वन्यजीवों का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रयागराज द्वारा गठित 03 पशु चिकित्साधिकारियों के पैनल से पोस्ट मार्टम कराया गया तथा विधिवत शवों का निस्तारण कराया गया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए अग्रिम जाॅंच कार्यवाही किया जा रहा है।