Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराजबिहार

प्रयागराज: जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा, 9 अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि

शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता पर असंतोष, अधिशासी अभियंता और नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

रिपोर्ट: विजय कुमार | प्रयागराज

प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग से संबंधित आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शिकायतों की गुणवत्ता पर गंभीर असंतोष जताया गया।

प्रयागराज: जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा, 9 अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि

जिलाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता खंड-2, बमरौली, फाफामऊ, हंडिया, मेजा, नैनी, टैगोर टाउन, म्यौहाल और खंड-1 के अभियंताओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। वहीं करैलाबाग के अधिशासी अभियंता और नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और शिकायतकर्ता से सीधे संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रतिदिन 10 शिकायतकर्ताओं से बात करेंगे, जबकि अपर जिलाधिकारी 20 और उप जिलाधिकारी 30 शिकायतकर्ताओं से संवाद करेंगे। यदि किसी शिकायतकर्ता ने बताया कि संबंधित अधिकारी ने उनसे बात नहीं की, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र और विद्युत विभाग के कई अभियंता उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स