Prataprgarh News: अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

संवाददाता गुलाब चन्द्र गौतम
प्रतापगढ़: लालगंज रामपुर खास विधानसभा में दिन रविवार को कमल चौराहा , करपात्री धाम भटनी स्थित अखिल भारतीय कवि सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष प्रतिनिधि – नगर पंचायत लालगंज सन्तोष द्विवेदी , मार्गदर्शक के रूप में सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं आउटरीच कमेटी के यूपी प्रभारी प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी लीडर एवं MLA रामपुर खास प्रतापगढ़ आराधना मिश्रा ‘ मोना ‘ के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं समापन अतिथि के रूप में प्रत्याशी – स्नातक एमएलसी खंड लखनऊ एडवोकेट बृज किशोर शुक्ल ( बी० के० शुक्ल ) उपस्थित हुए । कवि सम्मेलन में अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी , मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं शिक्षक नेता रामपुर संग्रामगढ़ विकास पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सम्मेलन में प्रधान राकेश चतुर्वेदी ने अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी को एवं पत्रकार सुरेंद्र ‘ सागर ‘ तिवारी व शिक्षक अजय मिश्र ‘ आशीष ‘ ने मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल को बैच लगाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । सम्मेलन में अध्यक्ष प्रतिनिधि सन्तोष द्विवेदी ने शिवशरण बंधु – शायर ( फतेहपुर ) , मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने अनुजा मनु – श्रृंगार ( लखनऊ ) एवं प्रत्याशी एडवोकेट बृजकिशोर शुक्ल ने पवन कश्यप – गीत ( हरदोई ) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । सम्मेलन में ओज कवि प्रतापगढ़ अंजनी शुक्ल ‘ अमोघ ‘ एवं नामचीन शायर अनूप प्रतापगढ़ी ने अपने मुखार बिंदु से चार चाँद लगा दिए । सम्मेलन के आयोजक राकेश त्रिपाठी एवं संयोजक सौरभ ओझा रहे । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी , जिलाध्यक्ष सुधीर तिवारी भुवन्यू शुक्ल , आशीष तिवारी , गौरीशंकर तिवारी , एस० एन० त्रिपाठी , भूपेन्द्र तिवारी ‘ काजू ‘ , यादवेंद्र तिवारी ‘ भोला ‘ , जय कौशल , अनिल शुक्ल ‘ राजा ‘ , शुभम श्रीवास्तव , सोनू मिश्र , शिवम पांडेय , शिव कुमार कनौजिया , धनंजय शाश्वत , आशुतोष ‘ आशु ‘ , विक्रांत पांडेय , अनूप सिंह , रवि शुक्ल आदि रहे l