Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News : कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत कार्य हेतु स्वयं सेवक अपना सहयोग एवं सेवायें देने हेतु करायें आनलाइन पंजीकरण-जिलाधिकारी

गुलाब चन्द्र गौतम : प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 महामारी से बचाव एवं राहत कार्य हेतु कोविड-19 स्वयं सेवकों का सहयोग एवं सेवायें ली जायेंगी। इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0एस0एस0), नेहरू युवा केन्द्र संगठन (एन0वाई0के0एस0), युवक/महिला मंडल दल, रेड क्रास या अन्य स्वयं सेवकों से सहयोग एवं सेवा प्राप्त किया जाना अपेक्षित है।

स्वयं सेवकों के पास अच्छा संचार कौशल एवं स्वयं का स्मार्ट फोना होना चाहिये। स्वयं सेवक को प्रशिक्षण प्रदान करने के पश्चात् संचार/सोशल मोबिलाइजेशन, समन्वय, स्क्रीनिंग एवं अन्य गतिविधियों में अपना योगदान देना होगा।

स्वैच्छिक कार्य की अवधि प्रारम्भ में तीन महीने (90 दिन) और बाद में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 परिदृश्य पर निर्भर करती है। इस हेतु कार्य का समय प्रतिदिन 03 से 04 घंटे आवश्यकतानुसार होगा। सेवा कार्य के लिये किसी प्रकार का मानदेय देय नही होगा। स्वयं सेवकों को तीन माह की सेवा का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात् प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। स्वयं सेवकों को अपना पंजीकरण शासन द्वारा प्रदान किये गये लिंक (http://dgmhup.gov.in/en) पर अंकित करना होगा और उसकी एक प्रति मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा ।स्वयं सेवकों को तीन माह की सेवा का कार्यकाल पूर्ण होने पर दिया जायेगा प्रमाण ।

 

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स