प्रतापगढ़ 30 साल के इतिहास में विश्वनाथगंज पावर हाउस में धूमधाम

गुलाब चन्द्र गौतम । जनपद प्रतापगढ़ 30 साल के इतिहास में विश्वनाथगंज पावर हाउस पर पहली बार जे ई राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से पहली बार मनाया गया विश्वकर्मा पूजा जब से विश्वनाथ गंज पावर हाउस का कार्यभार संभाले हैं तब से इस विद्युत उपकेंद्र का भाग्योदय हुआ है ।
उपेंद्र के कायाकल्प के साथ-साथ कैंपस में लाइट की व्यवस्था उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था के साथ-साथ उपभोक्ताओं को 18 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई देना और जर्जर तार टूटे खंभों को बदलवाना निरंतर इनका प्रयास रहा है बेहद सरल और ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ छवि रूप में जाने जाते हैं ।जे ई राजीव कुमार सिंह इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर समस्त स्टॉप स्टेशन ऑ स्टेशन ऑफ टेक्नीशियन पंकज कुमार स्टेशन ऑपरेटर अम्बुज सिंह श्याम सिंह रमेश यादव व अफजल हुसैन लाइनमैन बाबून मिश्रा विनोद पटेल राजू पटेल देवी प्रसाद आवनीश मिश्रा हुआ क्षेत्र के संभ्रांत सम्मानित तुम लोग उपस्थित रहे ।