Pratapgarh News: डंड़वा महो खरी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत घर में मचा कोहराम

संवादाता आशुतोष तिवारी
रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में सोलह वर्षीय युवक की मौत हो गई । और परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए लाश का अंतिम संस्कार कर दिया युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के डंड़वा महो खरी गांव निवासी राजेश बिंद मुंबई में प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। और लॉकडाउन में रोजी रोजगार बंद होने से वह घर पर रह रहा है। रविवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक राजेश बिद का छोटा बेटा अंकित बिंद उर्फ सोलह वर्ष अचानक कमरे में मृत पड़ा मिला तो स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में लाश को कब्जे में लेकर बगैर पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि अंकित बिंद परिजनों से गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन मांग रहा था लेकिन परिजन उसे मोबाइल नहीं दिए इससे अंकित इतना नाराज हुआ कि जिंदगी दांव पर लगा दिया और रात करीब दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अंकित की मौत हो गई ।वहीं पर स्वजन अंकित की मौत को बिजली के करंट से बता रहे हैं। फिलहाल जो भी हो मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मृतक अंकित दो भाई थे जिसमें अंकित सबसे छोटा था। अचानक युवक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।