Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News : चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान

संवाददाता आशुतोष तिवारी

चोरों का आतंक इस कदर व्याप्त है कि ग्रामीण हैरान परेशान हैं। गांव के लोग रतजगा होने पर मजबूर होकर अपने जानवरों की सुरक्षा में लगे हुए हैं।इसके बावजूद भी चोरों के आतंक इतने बुलंद है कि वह आए दिन जानवरों की चोरी कर रह है। रात में पुलिस पिकट न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार में सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात चोर मैजिक डाला गाड़ी से आए और प्यारे लाल सरोज की दो बकरी,जियाउल की एक बकरी, मैजिक डाला पर लादकर खालिक की बकरी खोल रहे थें कि खालिक की पत्नी सायरा बानो जाग गई और हल्ला गुहार करने लगीं।

Pratapgarh News: Villagers upset due to terror of thieves

उधर बाजार वासियों को आता देख चोर पत्थर बाजी करने लगे और उन्हें गाली देते हुए मैजिक से भाग निकले। बाजार वासियों ने इसकी सूचना 112 डायल पर दी पुलिस को दी गई थी।अभी दो दिन पूर्व इसी तरह ढाखापुर गांव के विवेक कुमार ओझा की भैंस चोर खोल ले गए। आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स