
गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकास खण्ड के संडवा खास गांव में आवास व शौचालय के लाभार्थियों को दर दर ठोकरें खाने पर मजबूर किये प्रधान व सीक्रेटरी। जहां योगी सरकार गरीब परिवारो की सहायता के लिए नए नए योजनाओं को लाकर प्रत्येक लाभार्थियों को लाभ देना चाहती है । वहीं ग्राम सभा के जिम्मेदार ग्राम प्रधान व सैक्रेटरी गोल माल कर रहे है। गरीब परिवार वालो से पैसा भी लेकर संडवा खाश के प्रधान नही दिए आवास व शौचालय। कई बार पीड़ितों ने जिलाधिकारी समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी पर आज तक न्याय नही मिल सका।
शनिवार की सुबह पीड़ितों ने ग्राम्य विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेन्द्र सिंह मोती सिंह के सदर मोड़ स्थित आवास पर आकर लिखित शिकायत की और मंत्री जी से यह निवेदन किया कि हम लोगो को आवास का लाभ दिलाएं जिससे हम लोग घर मे रह सके।
अकरहिंन , गेंदालाल मुशहरा, संतु, राजबहादुर, संतोष तिवारी, विनय तिवारी, अंकित तिवारी, जितेंद्र सिंह ,शरद सिंह, रामकिशोर सरोज ,श्रीराम ,संगीता देवी ,सीमा देवी आदि लोगों ने लिखित शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई।