Pratapgarh News : किसान यूनियन के नेता जलालुद्दीन की अगुवाई में किसान नेताओं ने कोतवाल मांधाता को किया सम्मानित

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : मान्धाता कुशल कार्यशैली इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लाक डाउन में शोसल डिस्तेन्स का अनुपालन करवाने में एस आई घनश्याम सिंह की अहेम भूमिका से खुश किसान यूनियन के जिला प्रभारी जलालुद्दीन मोहम्मद की अगुवाई में मांधाता ब्लॉक प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह एडवोकेट और राम बहादुर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मांधाता ने कोतवाल मांधाता संजय यादव एसआई घनश्याम सिंह एस आई गुलाब यादव एस एस आई सुरेश कुमार सैनी मोहम्मद सलमान आनन्द यादव इत्यादि पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन के समय बेहतर कार्य करने के लिए गमछा व पुष्प देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जलालुद्दीन मोहम्मद ने कहा कि पुलिस इस समय बहुत ही बढ़िया कार्य कर रही है लॉक डाउन उनकी स्थिति में भोजन पहुंचाने से लेकर अपराध नियंत्रण तक का कार्य पुलिस कर रही है ।
पुलिस के कार्यों पर हमें नाज है और हम पुलिस के कार्यों से संतुष्ट हैं उन्होंने कहा कि कोतवाल मांधाता संजय यादव की अगवाई में मांधाता पुलिस बहुत ही बढ़िया कार्य कर रही है.