Pratapgarh News: दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट एक पक्ष गम्भीर रुप से घायल

संवाददाता गुलाब चन्द्र गौतम
प्रतापगढ़: थाना मानधाता चौकी क्षेत्र शनिदेव सहेरुआ गांव में जमीनी विवाद को लेकर, दो पक्षों में जमकर मारपीट जानकारी के अनुसार एक पक्ष को सिर में आयी गम्भीर चोट परिजन चोटिल व्यक्ति को मांधाता स्वास्थ्य केंद्र में करा रहे इलाज पीड़ित की तहरीर बदल कर मुकदमा लिखने के लिए कह रही मांधाता पुलिस सूत्रों की माने तो, कोतवाली मांधाता में अनेकों पीड़ित की बदली गई तहरीर तहरीर बदलने में माहिर,मान्धाता की पुलिस, प्रतिदिन रहती है सुर्खियों में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि तहरीर लेकर, मान्धाता पुलिस बोलीं कि तहरीर ठीक नहीं है तहरीर दूसरी लिखकर लाओ।
कोई कार्यवाही ना होने से पीड़ित परेशान होकर, पहुंचा प्रतापगढ़ एसपी ऑफिस एसपी अनुराग आर्य के मंसूबों को नाकाम कर रहे कोतवाली मांधाता की पुलिस मांधाता की पुलिस तहरीर बदलने में माहिर, एसपी अनुराग आर्य इस मामले में क्या लेते हैं संज्ञान। कोतवाली मान्धाता क्षेत्र के शनिदेव चौकी के अंतर्गत सहेरुआ गांव का मामला l