Breaking Newsअपराधप्रतापगढ़
Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में कुशफरा में दो पक्षों में मार पीट दो घायल

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । थाना मानधाता चौकी क्षेत्र शनिदेव क्षेत्र के कुशफरा में 01:30 बजे दिन में इसरार व फरीदुद्दीन के बीच रास्ते लेकर हुआ विवाद चले लाठी डंडे।
इसरार (43)पुत्र जलील का आरोप है कि उनके पड़ोसी फरीद सुत मुर्तजा आदि जबरन हमारे खेत से रास्ता बनाना चाहते थे जब हमने मना किया तो गालीगलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने लगे मारपीट में इसरार को गम्भीर चोटें आई हैं इसरार की पत्नी बदरुल निशा को भी हाथ में चोट लगी है इलाज के लिए मानधाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
दूसरे पक्ष के फरीद उद्दीन (45)सुत मुर्तजा के भी सर गम्भीर चोटें आई है फरीदुद्दीन की पत्नी सायमा बानो को भी मामूली चोट लगी है उनका भी इलाज मानधाता अस्पताल में हो रहा है।दोनो पक्षों ने तहरीर दी है ।एसो मानधाता ने बताया कि मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी।