Pratapgarh News : सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

आशुतोष त्रिपाठी । नगर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर गांव निवासी राधेश्याम शर्मा शनिवार को सपरिवार कार पर सवार होकर बदलापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव जा रहे थे । अभी यह लोग रानीगंज बादशाहपुर रोड पर फतनपुर थाना क्षेत्र के धरी मोड़ के पास पहुंचे थे कि, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार राधेश्याम 80 वर्ष ,भारत भूषण 54 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही राजपति देवी 80 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया और कार में सवार योगेंद्र 40 वर्ष राहुल 24 वर्ष सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
घायलों को आनन-फानन में सीएचसी गौरा में भर्ती कराया जहां पर गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और अचानक तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है ।