Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ न्यूज :  आज दिनांक 20 मार्च 2023 को कार्यालय नगर पंचायत कोहंडौर में हरिकेश गौतम एवं मीना गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों के साथ दूसरे चरण का धरना प्रदर्शन करके पांच सूत्रीय मांग के साथ श्रीमान जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

*नगर पंचायत कोहंडौर* लोगों ने शहीद सतीश चंद्र वर्मा के स्मारक पर जाकर शहीद की प्रतिमा पर माला फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और लोगों ने प्रण लिए की जब तक गरीबों, वचिंतो,छप्पर वालों, झोपड़ी वालो को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल जाता है तो तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 5 सूत्रीय मांग पत्र के साथ 13 मार्च 2023 को कार्यालय नगर पंचायत कौहंडौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित सैकड़ो महिला पुरुष ने धरना प्रदर्शन करके श्रीमान जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को पांच सूत्री मांग के साथ 248 लोगों का नाम, पिता/पति का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर ,हस्ताक्षर सहित ज्ञापन के साथ संलग्न करके ज्ञापन दिया गया था परंतु पांच सूत्रीय मांग पूरा नहीं होने के कारण दूसरे चरण का आंदोलन 20 मार्च 2023 दिन सोमवार को किया गया l

*मांग*
1-नगर पंचायत कोहंडौर में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे पात्र/अपात्र प्रमाणित करने का सर्वे सक्षम अधिकारी द्वारा कराया जाए 2- पात्र/अपात्र प्रमाणित करने के लिए सक्षम अधिकारी प्रत्येक सदस्य के निवास स्थान पर जाकर जांच कर ही पात्र/अपात्र प्रमाणित करें। पात्र/अपात्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित शासन/ प्रशासन को भेजने से पहले एक प्रति मुझे दिया जाए अथवा सार्वजनिक किया जाए। 4- श्रीमान क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बताया गया है कि नगर पंचायत कौहंडौर की प्रधानमंत्री आवास का सर्वे पात्र/ अपात्र की सूची लेखपाल द्वारा प्रमाणित करके श्रीमान तहसीलदार महोदय पट्टी को दे दिया गया है। क्षेत्रीय लेखपाल जब किसी सदस्य के दरवाजे पर गए ही नहीं अपनी आंखों से देखा ही नहीं ऐसी स्थिति में पात्र/अपात्र की सूची बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत कोहंडौर की पात्र/अपात्र की सूची असंवैधानिक है। इससे अधिकतर गरीब , छप्पर वाले झोपड़ी वाले,वंचित लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह जा रहे हैं। पात्र/अपात्र कॉलोनी की ऐसी सूची को निरस्त करके, सक्षम अधिकारी के द्वारा कराया जाए।
5- नगर पंचायत कोहंडौर में रहने वाले 418 सदस्यों ने पूर्व में कॉलोनी का फार्म भरा है। परन्तु क्षेत्रीय लेखपाल ने सदस्यों के घर न जाकर बिना अपनी आंखों देखे पात्र/अपात्र की सूची बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है।418 सदस्यों के नाम सहित सूची ज्ञापन के साथ संलग्न है। सदस्यों को जांच करके कॉलोनी के लिए पात्र प्रमाणित किया जाए।प्रतापगढ न्यूज :  आज दिनांक 20 मार्च 2023 को कार्यालय नगर पंचायत कोहंडौर में हरिकेश गौतम एवं मीना गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं पुरुषों के साथ दूसरे चरण का धरना प्रदर्शन करके पांच सूत्रीय मांग के साथ श्रीमान जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

आज दिनांक 20 मार्च 2023 को नगर पंचायत कोहंडौर में धरना प्रदर्शन करके श्रीमान जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को ज्ञापन दिया जा रहा है। 10 दिन में पांच सूत्रीय माॅंग पूरी नहीं किया जाता है तो हम सब अप्रैल 2023 में अनिश्चितकालीन अनशन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स