Pratapgarh News: ग्राम सभा सांगापट्टी के नवनिर्वाचित प्रधान की फिर दबंगई, ग्राम पंचायत के सदस्य को किया अपहरण

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़: जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा सांगापट्टी में ग्राम पंचायत सदस्यों को अपहरण करने का मामला सामने आया है. सांगापट्टी के नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रमणि मिश्र के समर्थकों ने दिनदहाड़े मजदूरी कर रहे ग्राम पंचायत सदस्य को उठाकर गाड़ी में भर लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस दौरान पंचायत सदस्य ने विरोध किया तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसकी जानकारी पंचायत सदस्य के परिवार ने स्थानीय पुलिस को दे दी है.
ग्राम सभा सांगापट्टी के वार्ड नंबर-4 के सदस्य देवी प्रसाद पुत्र स्व. लुटईराम प्रजापति गुरुवार को मजदूरी करने के लिए अपने घर से 3 किलोमीटर दूर चौपाई गांव में गए थे. सांगापट्टी में ग्राम पंचायत की समितियों के गठन को लेकर बैठक होनी थी. इस बैठक में पंचायत सदस्यों की उपस्थिति जरूरी थी. इस पर सांगापट्टी के नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रमणि मिश्र के समर्थक पंचायत सदस्य देवी प्रसाद को ढूंढते हुए उनके कार्यस्थल चौपाई गांव पहुंचे. देवी प्रसाद ने ग्राम पंचायत की बैठक में जाने से इनकार कर दिया तो प्रधान के करीब आधे दर्जन समर्थकों ने गाली-गलौज करते जबरन देवी प्रसाद को बेलोरो में लाद लिया.
प्रधान के समर्थकों ने गाड़ी में ग्राम पंचायत सदस्य को मारा-पीटा. उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले की जानकारी ग्राम पंचायत सदस्य के घरवालों को हुआ तो वे आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य की पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने पति को छुड़ाने में जुट गई, लेकिन नवनिर्वाचित प्रधान चंद्रमणि मिश्र के समर्थक मारपीट पर अमादा हो गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. जैसे-तैसे पत्नी अपने पति को छुड़ा पाईं. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पट्टी कोतवाली को दी और पीड़ित सदस्य ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी है।




