Pratapgarh News: बरात में हर्ष फायरिंग, युवक की मौत, द्वारचार के दौरान मची भगदड़, पुलिस जांच में जुटी

आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के अडा़र लोहारतारा गांव में मंगलवार की रात वैवाहिक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना से खुशी का पल गम में बदल गया.
अड़ार लोहार तारा गांव के प्रेम सिंह 35 पुत्र शिव सिंह के चाचा निगम सिंह कोटेदार हैं. उनकी बेटी की शादी में प्रेम कुमार सिंह बरात के इंतजाम में लगा था. इसी दौरान वहां मौजूद एक रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग कर दी, वहीं बगल में खड़े प्रेम सिंह के सिर में गोली लग गई. वहां भगदड़ मच गई.
गोली लगने से घायल युवक प्रेम सिंह पुत्र शिव सिंह को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी एसओ पवन त्रिवेदी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल करने मे जुटे एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी भी पहुंचे क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटनाएं कई बार हो चुकी है।