रिपोर्ट :आशुतोष तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के भीखापुर कानेडीह गांव निवासी रमेश बक्स सिंह का बेटा अभिषेक सिंह 25 शनिवार की रात अपने खेत में चरी की सिंचाई करने पंपिंग सेट पर गया हुआ था। यह पंपिंग सेट घर से लगभग 2500 मीटर दूर स्थित है। देर रात तक वह घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने सोचा कि वह पंप सेट पर ही सो गया होगा।
क्योंकि जब वह खेत की सिंचाई करने जाता था तो पंपिंग सेट पर ही रुक जाता था। ऐसे में रविवार की सुबह जब परिजन पंपिंग सेट पर गए तो देखा कि अभिषेक का शव कमरे में लगे चूल्हे में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिसे देखते ही परिजनों में खलबली मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद बाघराय एसओ अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर उसे थाने ले गए। अभिषेक के पिता का आरोप है कि बेटे की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। उधर एसओ अखिलेश कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।युवक की मौत के कारणों की तलाश की जा रही है। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा मामला जो भी हो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ ।