Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ़ न्यूज :  कुंडा विधानसभा में सपा प्रत्याशी  का सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आज़ाद ने जताया विरोध

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

245 कुण्डा विधानसभा सीओ जियाउल हक आरोपी गुलशन यादव को सपा ने टिकट देकर आफत मोल ले ली है। प्रतापगढ़ जिले में सीओ जियाउल हक की हत्या के आरोपी को टिकट देने पर सपा पर भड़की उनकी पत्नी परवीन आजाद ।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चुनावी दंगल के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं।समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी।इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के बड़के जिले के नाम से विख्यात कुंडा विधानसभा सीट भी शामिल है।समाजवादी पार्टी के इस फैसले का अब विरोध हो रहा है।

 

 

कुंडा के दिवंगत सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद ने समाजवादी पार्टी द्वारा गुलशन यादव को कुंडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर तगड़ा विरोध जताया है। आपको बता दें बस वर्ष 2013 में कुंडा में तैनात सीओ जियाउल हक की हत्या कर दी गई थी और हत्या का आरोप गुलशन यादव पर लगा था । परवीन आजाद ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोकतंत्र में जनता के बीच साफ सुथरी और निष्पक्ष छवि के लोगों को होना चाहिए। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सपा ने कुंडा व बाबागंज विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे थे। 2012 में सपा की सरकार बनी तो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।सीओ हत्याकांड में नाम आने की वजह से राजा भ‌इया को अखिलेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।सीओ हत्याकांड की सीबीआई जांच हुई थी।सीबीआई ने अपनी जांच में राजा भइया को क्लीन चिट दे दी थी। आपको बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने रघुराज प्रताप के  खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से गुलशन यादव को प्रत्याशी बनाया है।यहां यह बात गौर करने लायक है राजा भइया के खिलाफ विगत पंद्रह वर्षों तक सपा ने कुंडा विधानसभा में प्रत्याशी नहीं उतारे थे।

 

राजा भइया का 1993 से कुंडा विधानसभा सीट पर लगातार निर्दलीय विधायक का डंका बज रहा है।राजा भइया ने बीते साल एक पार्टी का गठन किया है।कुंडा और बाबागंज विधानसभा राजा भइया का गढ़ है।राजा भइया का इन दोनों विधानसभाओं पर लंबे समय से प्रभाव है।प्रभाव हो भी क्यों न राजा भइया इन दोनों विधानसभाओं में सभी के सुख दुःख में जो पहुंचते हैं । कहा जाता है की राजा भइया यहां की जनता के दिलों में राज करते हैं । कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया भदरी रियासत के राजा है। राजा भइया हर साल गरीब कन्याओं की शादी करवाते हैं। बेती राजमहल में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करते हैं।यही नहीं अपने लखनऊ आवास पर भी जनता दरबार लगाकर प्रदेश से आए हुए लोगों की भी समस्याओं को निदान करने का प्रयास करते हैं

प्रतापगढ़ न्यूज :  कुंडा विधानसभा में सपा प्रत्याशी  का सीओ जियाउल हक की पत्नी परवीन आज़ाद ने जताया विरोध

निःशुल्क नेत्र शिविर लगवाना गरीब लोगों का अपने पैसे से इलाज कराना।बाबा हौदेश्वर नाथ धाम का सौंदर्यीकरण कराना14 सड़कों का चौड़ीकरण कराना।ऐसे बहुत से काम है जिनको वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करते हैं । यही कारण है राजा भइया जनपद प्रतापगढ़ के कुंडा के लोगों के दिलों में राज करते हैंl

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स